Ranchi: जेएसएससी-सीजीएल में कथित पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग के लिए दायर याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। बता दें कि बुधवार की सुनवाई के बाद कोर्ट ने आज इस मामले की सुनवाई के लिए समय दिया था। लेकिन सरकार और अभ्यर्थियों की बहस में ज्यादा समय लगने का अंदेशा को देखते हुए कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को निर्धारित कर दी है। अब इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को की जाएगी।
बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से महाधिवक्ता राजीव रंजन व अधिवक्ता पीयूष चित्रेश औऱ जेएसएससी की ओर से अधिवक्ता संजॉय पिपरवाल ने पक्ष रखा। कोर्ट ने अगली सुनवाई तक रिजल्ट के प्रकाशन पर स्टे जारी रखा है।







