झारखंड में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई, वहीं शहर की अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था और जल निकासी की पोल भी खोल दी. दोपहर करीब 2:30 बजे अचानक आसमान में काले बादल छा गए और एक घंटे तक तेज बारिश होती रही. इससे दिन में ही शाम जैसा माहौल बन गया और तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
हालांकि इस बारिश से लोगों को गर्मी में ठंडक का अहसास हुआ, लेकिन नालों के ओवरफ्लो होने और सड़कों पर पानी जमा हो जाने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया. कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई. कोकर इलाके में तीन स्थानों पर पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए और यातायात बाधित हुआ. ट्रैफिक पुलिस की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित किया गया, लेकिन लोगों को वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ा.
Read More: JPSC मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम जारी, 864 अभ्यर्थी हुए सफल
निचले इलाकों में भारी जलजमाव
शहर के निचले इलाकों में जलजमाव से आवागमन ठप हो गया. वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे पहले रविवार को भी तेज आंधी और बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया था, जिसकी पुनरावृत्ति मंगलवार को फिर देखने को मिली.
मौसम विभाग का अलर्ट
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 21 मई को राज्य के दक्षिणी हिस्सों — पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां में तेज हवा (40-50 किमी/घंटा), मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
22 से 24 मई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों (उत्तर-पूर्वी जिलों को छोड़कर) में भी इसी तरह की मौसमीय स्थिति बने रहने की आशंका जताई गई है. मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ बिजली और तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी.
Read More: कटिया गांव में बूंद-बूंद को तरसे ग्रामीण, जल संकट बना जीवन की सबसे बड़ी जंग
बीते 24 घंटे का बारिश और तापमान का हाल
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक वर्षा देवघर के सिकटिया में 63.6 मिमी रिकॉर्ड की गई, जबकि सबसे अधिक अधिकतम तापमान 40.6°C डाल्टेनगंज में और न्यूनतम तापमान 21.4°C गुमला में दर्ज हुआ. रांची का अधिकतम तापमान 33.3°C और न्यूनतम 23.9°C रहा.







