धनबाद/बरवाअड्डा: भेलाटांड़ बस्ती में शनिवार की रात एक प्रेम प्रसंग को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। तीन वर्षों से चल रहे प्रेम संबंध के बीच प्रेमिका के घर पहुंचे सोनु गोप की परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी और फजीहत करने के बाद उसी के हाथों प्रेमिका की मांग में सिंदूर भी भरवा दिया।
धनबाद के बाबुडीह निवासी जमीन कारोबारी प्रेम गोप के पुत्र सोनु गोप का भेलाटांड़ की एक युवती से तीन वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। इस बीच युवती की शादी बोकारो में तय हो चुकी थी और कार्ड भी छप चुके थे। लेकिन सोनु द्वारा लड़के को फोन कर प्रेम प्रसंग की जानकारी देने से शादी टूट गई।
Read more- झारखंड में बढ़ी ठंड, कई जिलों में शीतलहर के आसार
शादी टूटने के बाद युवती के परिजन सोनु के पिता से मिले और विवाह का प्रस्ताव रखा, लेकिन सोनु के पिता तैयार नहीं हुए। शनिवार को सोनु ने युवती को मिलने बुलाया, युवती ने इंकार किया, लेकिन सोनु अचानक उसके घर पहुंच गया। युवती ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने सोनु को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।
इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और बरवाअड्डा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत कराया गया। युवती के परिजन शादी कराने पर अड़े हुए थे। काफी मशक्कत और बातचीत के बाद अंततः सोनु ने सबके सामने युवती की मांग में सिंदूर भर दिया।
Read more- रांची में हाथी के हमले से युवक की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
युवती का कहना है कि सोनु पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग में रहने के दौरान अक्सर कहता था कि अगर उसने किसी और से शादी की तो वह आत्महत्या कर लेगा










