Rashifal: 22 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए नई उम्मीदें लेकर आएगा. जानिए किस राशि को मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सावधान-
मेष राशि
संतान के साथ मौज-मस्ती का समय बीतेगा. सहयोगियों से मित्रों जैसा व्यवहार रखें. वाणी की सौम्यता मान-सम्मान दिलाएगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में कोई गलत आरोप लग सकता है, जिसमें आपको अपनी बात अवश्य रखना होगा.
वृषभ राशि
राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा. पहले लिया हुआ कर्ज काफी हद तक उतर सकता है. परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए दूर जा सकता है.
मिथुन राशि
परिवार के किसी सदस्य की सेहत के कारण भागदौड़ रहेगी. मांगलिक आयोजन से घर में खुशियाँ बढ़ेंगी. उधार दिया धन वापस मिलने की संभावना है. माता-पिता के आशीर्वाद से रुका हुआ काम बनेगा.
कर्क राशि
डिजाइनिंग और मार्केटिंग से जुड़े लोगों को मेहनत का फल मिलेगा. गृहस्थ जीवन की समस्याओं से राहत मिलेगी. कोई पुरानी गलती सामने आने पर माफी मांगनी पड़ सकती है.
सिंह राशि
दिन उत्तम फलदायी रहेगा. किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. प्रॉपर्टी विवाद में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. परिवार के सदस्य को सलाह देते समय सावधानी रखें. घर के रिनोवेशन पर अधिक खर्च हो सकता है.
कन्या राशि
वाहन सावधानी से चलाएं. परिवार के साथ धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. विद्यार्थियों को आलस छोड़कर व्यवहार में बदलाव लाना होगा.
तुला राशि
खुशखबरी पर खुशखबरी मिलने की संभावना है. पिताजी बंटवारे को लेकर बातचीत कर सकते हैं. पुरानी योजना पूरी होगी. संतान के करियर को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि
किसी काम के पूरा न होने से मन परेशान रहेगा. स्वास्थ्य समस्या भी हो सकती है. तरक्की की राह पर बढ़ते रहें और लोगों की बातों पर ध्यान न दें. पिताजी की सलाह लाभदायक साबित होगी. परीक्षा परिणाम से खुशियाँ मिलेंगी.
धनु राशि
नौकरी वालों को प्रमोशन व ट्रांसफर का अवसर मिल सकता है. संतान की पढ़ाई चिंता देगी, जिसके लिए आप कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं. बिज़नेस में साझेदारी से बचें.
मकर राशि
दिन समस्याओं से भरा रह सकता है. सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा. धन आएगा लेकिन खर्च बढ़े रहेंगे. पारिवारिक जिम्मेदारियों में ढिलाई न करें.
कुंभ राशि
बिजनेस के लिए नई योजनाएँ बनेंगी और सफलता मिलेगी. वरिष्ठों की मदद से पारिवारिक समस्याएँ हल होंगी. व्यवहार में मधुरता बनाए रखें. नए काम में रुचि जागेगी.
मीन राशि
दिन मिश्रित परिणाम देगा. जीवनसाथी के करियर को लेकर चिंता रहेगी. विद्यार्थी पढ़ाई में लापरवाही न करें. मित्र धन उधार मांग सकते हैं, सोच-समझकर दें.










