National News: जयपुर-अजमेर पर मोकमपुरा(दूदू) के पास मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार केमिकल से भरे टैंकर ने ढाबे के पास खड़े 300 LPG सिलेंडरों से लदे ट्रक को पीछे से भयंकर टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों वाहन में भीषण आग लग गई, और 300 गैस सिलेंडर में से एक-एक करके सारे सिलेंडरों में विस्फोट होने लगा. वहीं कुछ सिलेंडर 500 मीटर तक उड़कर खेतों में जा गिरे.
इस विस्फोट की आवाजें करीब 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई. बता दें, धमाकों का सिलसिला लगभग 2 घंटे तक चलता रहा. इस घटना में केमिकल से भरे टैंकर के ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई.
RTO की गाड़ी देखकर बचने की कोशिश में हुआ हादसा
इस मामले को लेकर ट्रक ड्राइवर शाहरुख ने बताया कि, टैंकर ड्राइवर ने RTO की गाड़ी देखकर बचने की कोशिश की, जिस वजह से वह ढाबे की ओर टैंकर को मोड़ा और वह सिलेंडर से बरे ट्रक से जा भिड़ा. और टक्कर के बाद टैंकर झुलस गया.
ट्रैफिक डायवर्ट, हाईवे बंद रहा
घटना के बाद, जयपुर-अजमेर हाईवे पर दोनों तरफ से गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई. ट्रैफिक को किशनगढ़, रूपनगढ़ और टोंक रोड की ओर डायवर्ट कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, 12 दमकल गाड़ियों की मदद से 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. और बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे हाईवे वापस से खोल दिया गया.
हादसे में 5 गाड़ियां जलकर खाक
इस दौरान, आगे ने ट्रक के समीप खड़ी अन्य 5 गाड़ियों को भी अपने चपेट में ले लिया.
Read more- सुप्रीम कोर्ट में आज सारंडा वन्यजीव अभ्यारण्य मामले पर अहम सुनवाई, मुख्य सचिव तलब











