पूर्वी टुंडी: गुरुवार की रात अवैध शराब एवं अवैध शराब बनाने स्प्रिट जामताड़ा ले जाया जा रहा था, इसकी सूचना पर पूर्वी टुंडी पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया। जिसमें काले रंग की थार और काले रंग का स्कॉर्पियो को पकड़ा गया। जिसमें स्कॉर्पियो वाहन चालक को पुलिस ने पकड़ा लिया, ओर उसके बगल वाले सीट में बैठा व्यक्ति और थार वाहन चालक भाग निकले। जैसा कि बताया गया कि पूछताछ में पकड़ाए व्यक्ति ने बताया कि विकास साहनी है, उसी के द्वारा अवैध शराब तथा संबंधित सामान को गाड़ी से जामताड़ा ले जाया जा रहा था। पकड़ाये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मो युनुस अंसारी, थाना निरसा का रहने वाला बताया है।
दोनो वाहनों से जब्त हुआ अवैध शराब बनाने की सामग्री :
दोनो वाहनों की तलाशी के कम में थार वाहन सं JH01 CW 7486 में 20 लीटर वाली पानी के 20 बोतल में स्प्रीट जैसा गंध देने वाला तरल पदार्थ, करीब 5000 शराब बोतल का ढक्कन (रॉयल चैलेंज छपा हुआ) तथा 06 बंडल रॉयल चैलेंज छपा हुआ शराब का स्टीकर, जबकि स्कार्पियो वाहन सं JH 10 DA 2942 में 375 एमएल का इंपीरियल ब्लू शराब का दो कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन में 24 बोतल, कुल 48 बोतल 375 एमएल का शराब, 20 लीटर वाली पानी के 04 बोतल में कच्चा स्प्रीट जैसा गंध देने वाला तरल पदार्थ, करीब 1000 पीस शराब बोतल का ढक्कन (रॉयल चैलेंज छपा हुआ) तथा 02 बंडल रॉयल चैलेंज छपा हुआ शराब का स्टीकर पाया गया। इस संबंध में पूर्वी टुण्डी थाना में काण्ड दर्ज किया गया है।












