Dhanbad News: धनबाद में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारी के तहत शनिवार देर शाम उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बाइक से फ्लैग मार्च कर जिले का भ्रमण किया।
फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से शुरू होकर स्टील गेट, गोल बिल्डिंग, बरमसिया, बैंक मोड़, केंदुआडीह, वासेपुर, कतरास, बाघमारा समेत विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरा। इस दौरान पदाधिकारियों ने पूजा पंडालों, मेलों और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य शांति व सुरक्षा का संदेश देना और असामाजिक तत्वों को चेतावनी देना है। वहीं, एसएसपी ने बताया कि जिले में 8000 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है। 500 से अधिक पूजा पंडालों में पदाधिकारी व दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे। भीड़ में सुरक्षा के लिए सादे लिबास में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें और छोटे बच्चों की जेब में अभिभावकों का नाम, मोबाइल नंबर और पता वाली पर्ची जरूर रखें।
फ्लैग मार्च में सिटी एसपी ऋतविक श्रीवास्तव, एडीएम हेमा प्रसाद, एसडीएम राजेश कुमार, कई डीएसपी व थाना प्रभारी शामिल हुए। पूजा समितियों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और सहयोग का भरोसा दिलाया।







