Sports : गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया खराब बल्लेबाजी फिर खुलकर सामने आई। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 201 रन तक ही पहुंच सके और पूरी टीम ऑलआउट हो गई।
दिन के खेल के अंत तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए और कुल बढ़त 314 रन तक पहुंचा दी। क्रीज पर ऐडन मार्करम और रियान रिकेल्टन संयमित बल्लेबाजी कर रहे हैं।
यानसन ने 6 विकेट झटके
भारत ने आज 9/0 से खेल की शुरुआत की थी, लेकिन मार्को यानसन की तीखी गेंदबाजी ने पूरी पारी की दिशा ही बदल दी। यानसन ने 6 विकेट झटके और भारतीय बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा। यशस्वी जायसवाल (58) और वॉशिंगटन सुंदर (48) ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन 95 के स्कोर से शुरू हुआ विकेटों का पतन भारत को 201 पर जाकर खत्म हो गया।
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम ने फॉलो-ऑन नहीं दिया।













