Jharkhand News: दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) द्वारा चक्रधरपुर रेल मंडल में चल रहे मेंटेनेन्स और विकास कार्यों के चलते कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किए गए हैं. इनमें कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा. यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और रेल पटरियों के अनुरक्षण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की ऑनलाइन जांच अवश्य करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.
रद्द की गई ट्रेनें (Cancelled Trains List – June 2025)
- 58027 — खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर: 19 से 23 जून 2025 तक रद्द
- 58028 — टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर: 20 से 24 जून 2025 तक रद्द
- 68023/68024 — झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू: 16 से 24 जून 2025 तक रद्द
- 68123/68124 — खड़गपुर-झारग्राम मेमू: 20 से 24 जून 2025 तक रद्द
- 68011 — खड़गपुर-टाटानगर मेमू: 16 से 24 जून 2025 तक रद्द
- 68014 — टाटानगर-खड़गपुर मेमू: 16 से 24 जून 2025 तक रद्द
- 12021/12022 — हावड़ा-बरबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस: 20, 21, 23 और 24 जून 2025 को रद्द
- 18019/18020 — झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस: 22 और 24 जून 2025 को रद्द
डायवर्ट की गई ट्रेनें (Diverted Trains & Routes – June 2025)
- 15630 — सिलघाट टाउन-ताम्बरम एक्सप्रेस:
20 जून 2025 को जॉयचंडी पहाड़ – अद्रा – मिदनापुर – हिजली मार्ग से चलेगी. - 12833 — अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस:
20 और 23 जून 2025 को सिनी – कांड्रा – चंडी – अद्रा – मिदनापुर – खड़गपुर मार्ग से डायवर्ट. - 22892 — रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस:
21 जून 2025 को कोटशिला – राजाबेरा – जमुनीटांद – अद्रा – मिदनापुर – खड़गपुर मार्ग से डायवर्ट. - 15930 — न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस:
23 जून 2025 को जॉयचंडी पहाड़ – अद्रा – मिदनापुर – हिजली मार्ग से डायवर्ट.
यात्रियों के लिए जरूरी सूचना
रेलवे विभाग ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति, मार्ग और समय की पुष्टि IRCTC या रेलवे इन्क्वायरी पोर्टल से जरूर करें.












