Jharkhand News: बीती रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जमशेदपुर, पूरे शहर में दहशत फैल गई. बता दें, बीते दिन शुक्रवार को पहली घटना जुगसलाई थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर की है. जहां जफर अली नामक युवक को घर के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलुओं से जांच कर रही है.
हमलावरों की तलाश जारी
दूसरा वारदात गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुईलाडूंगरी इलाके की है, जहां दो पक्षों में हवाई फायरिंग के दौरान सतपाल सिंह नामक युवक गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए हैं और इलाके की घेराबंदी की है. दोनों मामलों में हमलावरों की तलाश जारी है.
Read more- छठ महापर्व 2025: सूर्य उपासना और आस्था का चार दिवसीय पावन उत्सव आज से शुरू












