जमताड़ा:नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोस्ता गांव में घर बनाने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच विवाद ने उग्र रूप ले लिया। इस दौरान हुई मारपीट में इम्तियाज अंसारी नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
read more: जमीन विवाद को लेकर कोरिडीह टू गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, कई घायल
रॉड से किया हमला
इम्तियाज अंसारी ने बताया कि उसकी जमीन पर फबीदा खातून नामक महिला घर बना रही थी। जब उसने निर्माण कार्य रोकने की कोशिश की, तो फबीदा के पक्ष के लोगों ने उस पर रॉड से हमला कर दिया। इम्तियाज का आरोप है कि उसे जान से मारने की नीयत से पीटा गया। घायल इम्तियाज को इलाज के लिए पहले नारायणपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर देख उसे धनबाद रेफर कर दिया गया।
read more: जब सत्ता में थे तो खामोश थे, अब क्यों याद आए आदिवासी, BJP पर झामुमो ने किया हमला
थाना लिखित शिकायत दर्ज
घटना के संबंध में इम्तियाज अंसारी ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि फबीदा खातून, इम्तियाज के छोटे भाई की पत्नी है, जिससे यह विवाद पारिवारिक जटिलता में तब्दील हो गया है। इधर, फबीदा खातून ने भी इम्तियाज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप की जांच में जुट गई है और मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है।







