Kml desk: प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने सबसे पहले अपने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन इस सूची में कही भी प्रशांत किशोर का नाम नहीं है। वहीं सूची में भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय और आईपीएस अधिकारी आरके मिश्रा को चुनावी उम्मीदवार बनाया गया है। दरअशल आज पटना के शेखपुर हाउस में जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जहां प्रशांत किशोर मौजूद नहीं दिखे।
Read more: बिहार: सीट बंटवारे पर संग्राम! INDIA में सहनी तो NDA में हनुमान ने बढ़ाई सिरदर्दी
ये है प्रशांत किशोर के 51 सिपाही


जारी लिस्ट के मुताबिक वाल्मीकिनगर विधानसभा से दीर्घ नारायण प्रसाद, पूर्णिया के अमौर से अफरोज आलम, कटिहार के प्राणपुर से कुणाल निषाद, सुपौल से निर्मली रामप्रवेश कुमार यादव, सुरसंड से ऊषा किरण, लोरिया से सुनील कुमार को टिकट दिया गया है।वहीं दरभंगा से आरके मिश्रा जो कि आईपीएस अधिकारी है, गोपालगंज से प्रीति किन्नर, कुम्हरार से केसी सिन्हा, मांझी से वाई बी गिरी को टिकट दिया गया है। करगहर से भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय, अस्थावां से आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह को प्रशांत किशोर ने चुनावी मैदान में उतारा है।
Read more: बिहार चुनाव: कांग्रेस की पटना में बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, 25 सीटों पर उम्मीदवार तय
दो जगह से चुनाव लड़ सकते है प्रशांत किशोर
लिस्ट जारी करने के बाद पार्टी के अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा, हर एक दिन के बाद लिस्ट जारी करते रहेंगे। बात प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की करे तो कुछ महीने पहले उन्होंने साफ किया था कि वो या तो राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगे, या फिर नीतीश कुमार के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे। लेकिन देका जाए तो नीतीश कुमार 20वर्षों से चुनाव नहीं लड़ रहे है। वे पीछे से पार्टी का नैत्तव करते है। राघोपुर विधानसभा सीट की बात की जाए तो यह तेजस्वी यहां से चुनाव लड़ते आ रहे है। राघोपुर विधानसभा सीट का जिक्र इस लिए किया जा रहा है कि उन्होंने मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि अगर चुनाव लड़ेंगे तो तेजस्वी के खिलाफ ही लड़ेंगे।












