Jharkhand Breaking News: Jharkhand Assembly Winter Session 5 दिसंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर तक चलेगा। कुल पाँच कार्य दिवस होंगे, जबकि 6 और 7 दिसंबर को विधानसभा अवकाश रहेगा। सत्र से ठीक पहले आज विधानसभा में अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सभी दलों के विधायक दल के नेता शामिल हुए।
शीतकालीन सत्र पूरी तरह जनहित आधारित होगा
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि इस बार का Winter Session पूरी तरह जनहित आधारित होगा। सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर फोकस करेगी और हर जरूरी विषय पर गंभीर चर्चा की जाएगी। वहीं विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि सत्र विवादों की भेंट नहीं चढ़ना चाहिए। पक्ष और विपक्ष दोनों को मिलकर जनता के हित में शांतिपूर्ण और रचनात्मक तरीके से काम करना होगा।
Read more- CM Hemant Soren को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, ट्रायल कोर्ट में हाजिरी से छूट
“गठबंधन में सब ओके है”
राज्य की राजनीति में हाल में महागठबंधन को लेकर जो चर्चा चल रही थी, उस पर भी विराम लग गया है। वित्त मंत्री ने स्पष्ट कहा कि गठबंधन में सब ओके है। ऐसे माहौल में Winter Session से कई महत्वपूर्ण फैसलों की उम्मीद बढ़ गई है।
Read more- झारखंड में कड़ाके की ठंड: उत्तर-पश्चिमी हवाओं से तापमान में तेज गिरावट






