Jharkhand News: केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक आज समाप्त हो गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में कुल 33 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
बैठक में पारित प्रमुख प्रस्ताव
- बालूमाथ में डिग्री कॉलेज स्थापना के लिए 38 करोड़ रुपये की मंजूरी
- वर्ष 2026 के अवकाश कैलेंडर को हरी झंडी
- बांध सुरक्षा अधिनियम के तहत राज्य बांध सुरक्षा समिति के गठन को स्वीकृति
- गोड्डा में सड़क/पथ निर्माण कार्यों के लिए 127 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी
- साहेबगंज में पथ निर्माण कार्यों के लिए 61 करोड़ रुपये की मंजूरी
- डाल्टेनगंज–चैनपुर मार्ग पर कोयल नदी पर पुल निर्माण को स्वीकृति
- गुमला के बानो मार्ग के लिए 140 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी
- गिद्ध प्रजनन कार्यक्रम के लिए एमओयू पर सहमति
- एजी प्रतिवेदन को कैबिनेट की मंजूरी
- रिम्स के सरकारी सह-प्राध्यापकों को प्रमोशन मिला
- गोड्डा सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी निलंबित
- राजकीय महोत्सवों के आयोजन की प्रक्रिया को मंजूरी
- संबद्ध संस्कृत महाविद्यालयों के शिक्षकों को 7वें वेतन आयोग के लाभ देने की स्वीकृति
- मुख्यमंत्री सिविल सेवा योजना में संशोधन
- खरीफ फसल हेतु नई योजना को मंजूरी, 48 घंटे में भुगतान सुनिश्चित
- धान पर एमएसपी के अतिरिक्त बोनस देने का निर्णय; अब 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान
- जेटा के आर्टिकल में संशोधन की स्वीकृति
- चतरा के सिमरिया में नए डिग्री कॉलेज की स्थापना को मंजूरी
- रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न पदों के पुनर्गठन को मंजूरी
- झारखंड खनिज धारित उपकर के प्रावधान में संशोधन
- झारखंड कोषागार संहिता में संशोधन












