रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 7 मई को झारखंड कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है। सीएम की अध्यक्षता में बुधवार को यह बैठक प्रोजेक्ट भवन के मंत्रिपरिषद में शाम 4 बजे से शुरू होगी। इस बार के कैबिनेट में खास बात यह है कि मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा से लौटने के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक है, इस लिए सबकी नजरें इस बार के बैठक में टिकी हुई हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस बार कैबिनेट में राज्यहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी एजेंडे में शामिल होने की संभावना है। विशेष रूप से महत्वाकांक्षी “मंईयां सम्मान योजना” को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है, क्योंकि अप्रैल माह समाप्त हो चुका है औऱ अब तक महिलाओं के खाते में अप्रैल माह की राशि नहीं मिली है। जिसे देखते हुए कैबिनेट में अहम निर्णय लिए जा सकते है।
इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लंबित परियोजनाओं की स्थिति पर भी चर्चा की जा सकती है। साथ ही, देखे तो आगामी मानसून सत्र और उससे पहले की योजनाओं को अंतिम रूप देने को लेकर भी मंत्रियों के बीच विमर्श होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि जनहित से जुड़ी इस कैबिनेट बैठक से आम जनता को राहत देने वाले फैसले निकल सकते हैं।






