Jharkhand News: रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन के मंत्रिपरिषद कक्ष में आज दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग ने इस बैठक से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है.
बता दें, इससे पहले 3 नवम्बर को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें राज्य के विकास और जनहित से जुड़े कुल 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी.







