Jharkhand News: 28 नवंबर को हेमंत पार्ट-2 सरकार का एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। इस अवसर पर राज्य सरकार झारखंड के युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। इस दिन रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जहां राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10,000 से अधिक सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
मालूम हो कि, सरकार के दूसरे कार्यकाल की शपथ 28 नवंबर 2024 को हुई थी, और इस अवसर पर राज्यव्यापी नियुक्ति महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों में जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही हैं। इसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक की गई।
Read more- बिहार की नई सरकार तैयार! देखें BJP–JDU के सभी मंत्रियों की पूरी लिस्ट
नौ विभागों में होगी नियुक्ति
कार्यक्रम में नौ प्रमुख विभागों की भर्ती परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, इन विभागों में शामिल हैं:
- कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग
- गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग
- वाणिज्य कर विभाग
- कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
- श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग
- उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग
- स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग
- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
- उद्योग विभाग
सूत्रों के अनुसार, आखिरी तारीख में कुछ और विभाग भी इस सूची में शामिल किए जा सकते हैं।
सबसे अधिक नियुक्ति शिक्षकों की
बता दें, इसमें सबसे बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इस दौरान राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में 8,000 सहायक आचार्य की नियुक्ति की जा रही है। इनमें गणित- विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और भाषा विषयों के अभ्यर्थी शामिल हैं।
सरकार के अनुसार, यह बड़ा कदम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देगा और आने वाले दिनों में अन्य विभागों में भी नियुक्ति प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।
Read More- झारखंड में सर्दियों से राहत, कई जिलों में बढ़ा न्यूनतम तापमान












