Bihar News: बिहार में जारी “वोटर अधिकार यात्रा” को शनिवार को उस समय और बल मिला जब झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इसमें भाग लिया। यह यात्रा कटिहार जिले के कुर्सेला शहीद स्मारक चौक से शुरू हुई, जिसमें देशभर के कई प्रमुख नेता शामिल हुए हैं।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं राहुल गांधी
यात्रा का नेतृत्व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कर रहे हैं। इनके साथ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी यात्रा में भाग लेकर आम जनता से संवाद किया।
read more- Bigboss-19 में दिखेंगे 2025 के सबसे चर्चित चेहरे– कंट्रोवर्सी और ड्रामा की पूरी तैयारी!
कटिहार के कोढ़ा क्षेत्र में मखाना उत्पादन से जुड़े श्रमिकों की समस्याएं राहुल गांधी एवं अन्य नेताओं ने गंभीरता से सुनीं। मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि, “वोट का अधिकार लोकतंत्र की आत्मा है और इसे किसी भी सूरत में कमजोर नहीं होने दिया जाएगा।”
मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर जनता में गहरा असंतोष है, जिसका स्पष्ट संदेश सड़कों पर उमड़े जनसैलाब से मिल रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह यात्रा सिर्फ एक विरोध नहीं बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का अभियान है।












