Jharkhand News: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की उड़नदस्ता टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। विशेष जांच अभियान के दौरान आरपीएफ ने अवैध गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरपीएफ की टीम ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।
Jharkhand News: साढ़े तीन लाख का गांजा बरामद
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, तलाशी में कुल 6.08 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है। जैसे ही कार्रवाई हुई, स्टेशन परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यात्री भी हैरान थे कि रोजमर्रा की आवाजाही के बीच इस तरह की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था।
Read More- Jharkhand News: देवघर में दिल दहला देने वाली घटना: मां और एक साल की मासूम की कुएं में मिली लाश
यह कार्रवाई चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी. शंकर कुट्टी के निर्देश पर की गई। लगातार मिल रही गुप्त सूचनाओं के बाद टाटानगर स्टेशन पर निगरानी बढ़ाई गई थी। रविवार तड़के संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दो युवकों को रोका गया। पूछताछ में वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद तलाशी ली गई और गांजा बरामद हुआ।
Read More-IPL 2026 से पहले KKR का बड़ा फैसला-मुस्तफिजुर रहमान टीम से बाहर, जाने वजह
Jharkhand News: ओडिशा के तुसरा इलाके से गांजा लेकर पहुंचे थे टाटानगर
जांच में सामने आया है कि आरोपी ओडिशा के तुसरा इलाके से समलेश्वरी एक्सप्रेस के जरिए गांजा लेकर टाटानगर पहुंचे थे। यहां से इसे पटना होते हुए बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में सप्लाई करने की योजना थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शर्मा यादव और सत्यनारायण साहनी के रूप में हुई है, जो पश्चिमी चंपारण के रूपही टांड क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को जब्त गांजे के साथ रेल थाना टाटानगर को सौंप दिया। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है। आरपीएफ का कहना है कि रेलवे के जरिए नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।












