Jharkhand News: राजधानी रांची के एनएचएम सभागार में आज नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का सबसे भावुक और प्रेरक पल तब आया, जब हिजाब पहने एक महिला डॉक्टर मंच पर नियुक्ति पत्र लेने पहुंचीं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने उन्हें पूरे सम्मान के साथ सलाम कर नियुक्ति पत्र सौंपा। सभागार तालियों से गूंज उठा। यह दृश्य सिर्फ एक नियुक्ति का नहीं, बल्कि यह संदेश था कि झारखंड में पहचान कपड़ों से नहीं, काबिलियत से होती है।
Jharkhand News: आने वाले समय में नियुक्ति प्रक्रिया और तेज होगी-मंत्री इरफान अंसारी
इस दौरान डॉ. इरफान अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का दायित्व सिर्फ नौकरी देना नहीं, बल्कि हर नागरिक को सम्मान और सुरक्षा का अहसास कराना है। उन्होंने बताया कि बीते महीनों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं और आने वाले समय में यह प्रक्रिया और तेज होगी।
Read More-Jharkhand News: सरायकेला में बेकाबू ट्रेलर का तांडव: एक शिक्षक समेत तीन की मौत
उन्होंने भविष्य की योजनाओं का खाका भी रखा-मेडिकल कॉलेजों को पूरी तरह सक्रिय करना, हजारों नई भर्तियां, अत्याधुनिक जांच लैब, डिजिटल अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी सेवाएं राज्य में ही उपलब्ध कराना। उद्देश्य साफ है कि झारखंडवासियों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े।
मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि तकनीक और मानव संसाधन के बेहतर तालमेल से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं नई ऊंचाई छूएंगी।












