Jharkhand News: गढ़वा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा घटी है जिसमें 5 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। गढ़वा-रेहला मुख्य मार्ग पर बेलचंपा गांव के पास देर रात एक बेकाबू हाइवा ने स्कॉर्पियो को रौंद दिया जिसमें चार युवकों की जान चली गई। मृतकों की पहचान नरेंद्र, जितेंद्र, बादल और बिक्की के रुप में हुई है।
Read More- डाटा की चिंता अब भूल जाइए, रिलाइंस जियो यहां सुरु करने जा रहा है सबसे बड़ा AI-Cloud Data Center
Jharkhand News: सगाई की खुशियां मातम में बदलीं
मिली जानकारी के मुताबिक चारों युवक-नरेंद्र, जितेंद्र, बादल और बिक्की आपस में रिश्तेदार थे। वे बंशीधर नगर के बिलासपुर गांव में एक सगाई समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बेलचंपा गांव के पास तेज रफ्तार हाईवा ने वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो लोहे के ढेर में तब्दील हो गई और चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Read More- Jharkhand News : पलामू में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक में भयंकर टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत
Jharkhand News: कटर मशीन से निकलीं लाशें, चीख पड़ा कलेजा
हादसे के बाद का मंजर इतना खौफनाक था कि देखने वालों की रूह कांप गई। चारों युवकों का शव वाहन के मलबे में बुरी तरह से फंस गया है था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर मशीन मंगाकर गाड़ी के हिस्सों को काटकर शव निकाला। काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकालकर सदर अस्पताल भेजा गया।
Jharkhand News: गांवों में पसरा सन्नाटा
जैसे ही यह खबर लवर पांडु और भंडार गांव पहुंची, वहां कोहराम मच गया। बतातें चले कि सभी युवक सगाई से वापस लौट रहे थे। फिलहाल, पुलिस फरार हाईवा चालक की तलाश में जुट गई है।













