Jharkhand News: झारखंड की राजनीति में शराब घोटाले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब बेहद निजी हो चला है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें इस पूरे प्रकरण का सूत्रधार बताया है। मरांडी का दावा है कि पूर्व उत्पाद सचिव विनय चौबे तो केवल एक मोहरा हैं, असली खिलाड़ी खुद मुख्यमंत्री हैं।
Jharkhand News: ‘VB-G RAM G’ बिल रोजगार देने की नहीं, काम छीनने की गारंटी-JMM का बड़ा हमला
मरांडी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जांच पर सवाल उठाते हुए इसे ‘सुनियोजित नौटंकी’ करार दिया। उन्होंने तर्क दिया कि पूछताछ में शामिल आईएएस अधिकारियों-अमित कुमार, कर्ण सत्यार्थी और फैज अहमद के बयान एक जैसे होना यह दर्शाता है कि उन्हें ‘रटा-रटाया’ गया है ताकि बड़े चेहरों को बचाया जा सके।
Jharkhand News: भ्रष्टाचारी अधिकारियों को डीसी के पद पर बनाए रखना गलत-बाबूलाल
मरांडी ने सवाल उठाया कि अगर इन अधिकारियों पर अनुचित दबाव था, तो उन्होंने फाइल पर नोटिंग क्यों नहीं की या मुख्य सचिव से शिकायत क्यों नहीं की?
भाजपा नेता ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि भ्रष्ट आचरण को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों को जिलों में उपायुक्त (DC) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर बनाए रखना गलत है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री वास्तव में निर्दोष हैं, तो उन्हें इस पूरे मामले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंप देनी चाहिए।












