Jharkhand News: राजधानी रांची के धुर्वा के रहने वाले दो मासूम बच्चों अंश और अंशिका को पुलिस ने खोज निकाला है। दोनों बच्चों को पुलिस ने रामगढ़ के चितरपुर से बरामद किया है। मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बच्चों को सही सलामत खोज निकाले जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने पुलिस को बधाई दी है।
Jharkhand News: आखिर कोई इतना कैसे गिर सकता है?
सीएम ने कहा कि आखिरकार अपहरण कर्ताओं के चंगुल से दो मासूम जिंदगियां आजाद हो चुकी है। आगे सीएम ने कहा कि आखिर कोई इतना कैसे गिर सकता है? व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए पिछले कुछ दिन काफी परेशान करने वाला रहा है।

आगे सीएम ने कहा कि दोनों बच्चों के गायब होने के बाद उन्हें ढूंढने में शुरुआत में सफलता नहीं मिल रही थी लेकिन फिर जिस ढंग से झारखंड पुलिस ने दूसरे राज्यों में पहुंचकर उन्हें ढूंढने की कोशिश की और जिस ढंग से घटना के तार जोड़ते हुए जिस तरह से रांची पुलिस ने अपराधियों तक पहुंच कर बच्चों को मुक्त करवाया है, वह प्रशंसनीय है।
Jharkhand News: रांची पुलिस औऱ झारखंड पुलिस की टीम को बधाई
आगे सीएम ने कहा कि हम इस जांच अभियान को यहीं नहीं छोड़ने जा रहे हैं। राज्य एवं राज्य से बाहर घटित हुई ऐसी घटनाओं का गहन पड़ताल करते हुए, अपराधी गिरोह की कमर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने दोनों बच्चों को सकुशल बरामद किये जाने के बाद रांची पुलिस औऱ झारखंड पुलिस की टीम को तत्परता और कार्यकुशलता के लिए बहुत-बहुत बधाई दी है। इसके साथ ही अंश और अंशिका के परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।










