Jharkhand News: राजधानी रांची की सड़कों पर सोमवार को राजनीति के साथ-साथ रोज़गार को लेकर कई नेता सड़कों पर नजर आए। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के नाम में बदलाव के खिलाफ झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने राजधानी में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने इसे सिर्फ नाम बदलने का नहीं, बल्कि गरीबों और मजदूरों के अधिकार से जुड़ा मुद्दा बताया।
Read More- Bangladesh IPL Ban: बांग्लादेश में आईपीएल बैन, वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से किया इनकार
Jharkhand News: सैंकड़ों के संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल
मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने “मनरेगा बचाओ अभियान” की शुरुआत की। प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की मौजूदगी में सभी नेताओं ने मनरेगा को बचाने और मजदूरों के हक के लिए संघर्ष जारी रखने की शपथ ली। इसके बाद सैकड़ों कार्यकर्ता पदयात्रा करते हुए लोकभवन की ओर बढ़े, जहां यह यात्रा एक बड़ी जनसभा में बदल गई।
Read More- Jharkhand News: शराब के नशे में तालाब में डूबने से रेलवे कर्मचारी की मौत, पप्पू तालाब में मिला शव
Jharkhand News: केंद्र सरकार आम लोगों से उनके अधिकार छीन रही-प्रदीप यादव
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार आम लोगों से उनके अधिकार छीन रही है। उनके अनुसार, मनरेगा का नाम बदलना ग्रामीण गरीबों के लिए रोजगार की गारंटी को कमजोर करने की दिशा में उठाया गया कदम है।
Jharkhand News: 125 दिन के रोजगार का दावा सिर्फ कागज़ी-दीपिका पांडेय सिंह
झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि ज़मीनी सच्चाई यह है कि मनरेगा के तहत आज भी लोगों को पूरे 100 दिन का काम नहीं मिल पाता, ऐसे में 125 दिन के रोजगार का दावा सिर्फ कागज़ी है।
Read More- Jharkhand News: जिस युवती की हुई थी हत्या वह राजस्थान में जिंदा मिली-जाने क्या है पूरा मामला
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आंकड़ों के जरिए सवाल उठाया कि जब देश में करोड़ों पंजीकृत मजदूर हैं, तो सीमित बजट में सभी को अतिरिक्त रोजगार कैसे मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बदलाव सोच-समझकर किया गया फैसला है, जिसमें गांधी के नाम से जुड़ी योजना को हटाया गया है।
Jharkhand News: मनरेगा को कमजोर करना गांवों पर सीधा हमला है-सुखदेव भगत
लोहरदगा से सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसे कमजोर करना गांवों पर सीधा हमला है। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आशंका जताई कि इस बदलाव से पलायन बढ़ सकता है। कार्यक्रम में प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज की मौजूदगी ने आंदोलन को और मजबूती दी।
Read More- Jharkhand News: दहेज की खातिर गर्भवती महिला की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि रोजगार की गारंटी को कमजोर कर गांवों की आर्थिक नींव हिलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आस्था और राजनीति को मिलाकर योजनाओं का नाम बदलना उचित नहीं है।
इस रैली में कई मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। कांग्रेस ने साफ संकेत दिया है कि मनरेगा के मुद्दे पर वह सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।











