Jharkhand News: धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दोस्त ने अपने ही जिगरी यार की गोली मारकर हत्या कर दी। पूरी घटना सुदामडीह कोलनी की बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।
Read More- Jharkhand News: सरायकेला में खूनी खेल! बेटे ने तेज धार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट
Jharkhand News: लंबे समय से दोनों में थी गहरी दोस्ती
स्थानीय लोगों की माने तो अजय सिंह और टीटू सिंह लंबे समय से एक-दूसरे के करीबी माने जाते थे। दोनों का एक साथ उठना-बैठना और रोजमर्रा की दोस्ती ही उनकी पहचान थी। लेकिन बीते दो से चार महीनों से किसी बात को लेकर दोनों के बीच तनाव चल रहा था। इसी दौरान कल देर रात दोनों के बीच फिर से पुरानी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद बात कुछ ज्यादा ही बढ़ गई। इसी दौरान टीटू सिंह के बेटे ने मौके पर पहुंचकर अपने पास मौजूद पिस्टल पिता को थमा दी। गुस्से में आकर टीटू सिंह ने उसी हथियार से अजय सिंह पर गोली चला दी।
Jharkhand News: पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
गोली लगते ही अजय सिंह जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल अजय सिंह को परिजन तुरंत अस्पताल ले जाने लगे। हालांकि इसी दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
Read More- Big Breaking: विवाद के बीच ICC का सख्त आदेश-बांग्लादेश को भारत में ही खेलने होंगे वर्ल्डकप के मैच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। हालांकि पुलिस की पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गया। पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश ही इस हत्या की वजह बनी।












