Jharkhand News: पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। टीम ने भवन निर्माण विभाग, चाईबासा प्रमंडल में तैनात कार्यपालक अभियंता को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अफसर अरुण कुमार सिंह पर सरकारी भुगतान के बदले रिश्वत का आरोप है।
Read More-Viral News: पति बना हैवान! पत्नी का अश्लील विडियो बनाकर किया वायरल फिर…
Jharkhand News: 55 लाख रुपए के भवन निर्माण में मांगी थी रिश्वत
पूरा मामला एक सरकारी भवन निर्माण से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक एक भवन का निर्माण करीब 55 लाख रुपए की कराया जा रहा है। इसमे से एक बड़ी राशि जारी की जा चुकी है जबकि शेष राशि के भुगतान के बदले अफसर के द्वारा प्रतिशत के हिसाब से पैसा मांगा जा रहा था। ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी।
Read More-Jharkhand News: चूटूपालू घाटी में ब्रेक फेल होते ही मचा हड़कंप, कई वाहन चपेट में
जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद एसीबी ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाया। जैसे ही अभियंता ने तय रकम स्वीकार की, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद उसके ठिकानों की जांच की गई और आगे की पूछताछ के लिए उसे एसीबी कार्यालय ले जाया गया। यह कार्रवाई सरकारी तंत्र में पारदर्शिता की दिशा में एक सख्त संदेश मानी जा रही है।












