Jharkhand News: जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र में दर्ज एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और 19 लाख की आर्थिक ठगी से जुड़े मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Jharkhand News: दोनों को आगरा कैंट से हिरासत में लिया गया
राहरगोड़ा निवासी फादर विजय खलखो द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस पिछले कई हफ्तों से आरोपी सुरेश उर्फ एंड्रयू जेम्स और उसकी पत्नी सरिता की तलाश में थी। लगातार ट्रैकिंग और छापेमारी के बाद दोनों को आगरा कैंट से हिरासत में ले लिया गया।
Read More-Big Breaking : 8 दिसंबर को झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
पुलिस जांच में सामने आया कि सुरेश पहले होटल मैनेजमेंट के काम से जुड़ा था, इसी दौरान उसकी पहचान विजय से हुई। भरोसा जीतने के बाद उसने कई सुविधाएं उपलब्ध कराने और लड़की की बेहतर पढ़ाई दिलाने का झांसा देकर करीब 19 लाख रुपये ले लिए।
Jharkhand News: आरोपी पहले भी पुलिस गिरफ्त से निकल चुका है
बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी पुलिस गिरफ्त से निकल चुका है। पिछले वर्ष धनबाद क्षेत्र में ट्रेन से लाने के दौरान वह हथकड़ी लगे होने के बावजूद फरार हो गया था।
Read More-Jharkhand News : कचरे के गोदाम में भीषण आग, लगभग 80 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान
इस बार परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में ASI संदीप कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे दबोचने में सफलता पाई। आरोपी की मूल पृष्ठभूमि बेंगलुरु की बताई जा रही है, और पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कड़ियां तलाश रही है।









