Jharkhand News: चतरा जिले में पुलिस की सतर्कता ने एक बार फिर बड़ी अनहोनी को टाल दिया। पिपरवार थाना क्षेत्र में चलाए गए एक सुनियोजित अभियान के तहत पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है। इनकी गतिविधियों से इलाके में डर और असुरक्षा का माहौल बन रहा था।
Jharkhand News: बेंती मैदान के घेराबंदी करते हुए पुलिस ने धर दबोचा
स्थानीय स्तर पर मिली गोपनीय जानकारी के बाद पुलिस ने बिना समय गंवाए रणनीति बनाई और बेंती मैदान के आसपास चुपचाप घेराबंदी की। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीपीओ टंडवा ने किया, जिनके साथ विशेष रूप से गठित टीम मौके पर तैनात रही।
जैसे ही संदिग्धों की मौजूदगी की पुष्टि हुई, पुलिस ने चारों को काबू में ले लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया। यह बरामदगी इस बात की ओर इशारा करती है कि वे किसी गंभीर वारदात की तैयारी में थे।
पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों ने पहले भी एक ट्रक चालक को निशाना बनाया था। मकसद साफ था-लेवी वसूली और क्षेत्र में भय का वातावरण कायम करना। इस घटना से जुड़े मामले पहले से ही दूसरे थाने में दर्ज हैं, जिनकी कड़ियां अब इस गिरफ्तारी से जुड़ रही हैं।
Jharkhand News: लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है जठल गंझू
गिरफ्तार लोगों में निरंजन गंझू उर्फ जठल गंझू का नाम खास तौर पर सामने आया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और कई मामलों में वांछित था। उस पर रंगदारी, आगजनी और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं।
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संपर्कों और पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि आम लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसे तत्वों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।













