Jharkhand News: झारखंड के कथित शराब घोटाले से जुड़े एक बड़े फर्जीवाड़े में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने मार्शन इनोवेटिव सिक्यूरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जगन तुकाराम देसाई को गुजरात के बड़ौदा से गिरफ्तार कर लिया है और ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया गया है।
Read More-Jharkhand News: ओड़िशा के मोस्ट वांटेड ठग बंटी-बबली रांची में धराए, कम ब्याज में दिलाते थे लोन फिर…
फर्जी बैंक गारंटी से राज्य सरकार को 25 करोड़ रुपये का चूना लगाया
देसाई की कंपनी पर आरोप है कि उसने फर्जी बैंक गारंटी जमा करके राज्य सरकार को लगभग 25 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान पहुंचाया। यह मामला तब उजागर हुआ जब धनबाद जिले में मानव संसाधन प्रदाता के तौर पर चुनी गई मार्शन कंपनी ने ₹5 करोड़ से अधिक की SBI बैंक गारंटी जमा की। सत्यापन पर SBI ने बताया कि उनके लोगो और हस्ताक्षरों का गलत इस्तेमाल करके यह फर्जी गारंटी बनाई गई थी।
Read More-Big Breaking : गोलीबारी से दहला ऑस्ट्रेलिया: बोंडी बीच पर अंधाधुन फायरिंग में 8 की मौत
Jharkhand News: कई बार नोटिस के बावजूद पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए थे
जब कंपनी को शोकॉज किया गया, तो उसने बंधन बैंक की एक और बैंक गारंटी जमा कर दी, जो जाँच में वह भी फर्जी निकली। कंपनी ने बैंक गारंटी की अवधि विस्तार के लिए हाईकोर्ट में फर्जी दस्तावेज भी दाखिल किए थे।
Read More-Reels अब आपका हुक्म मानेगी! मेटा ने लॉन्च किया ‘योर एल्गोरिदम’ फीचर
एसीबी के अनुसार, देसाई पहले कई बार नोटिस के बावजूद पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए थे। हालांकि, उन्होंने पहले उत्पाद विभाग को दिए जवाब में लोकल प्रतिनिधि नीरज कुमार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। अब देसाई की गिरफ्तारी के बाद इस फर्जीवाड़े की परतें खुलने की उम्मीद है।












