Jharkhand News: पुटकी थाना क्षेत्र के शिव शंकर नगर में देर रात अज्ञात चोरों ने बीसीसीएल कर्मी एवं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव सूर्यभान उपाध्याय के घर को निशाना बनाया। चोर घर से लगभग पाँच लाख रुपये मूल्य के जेवरात और दस हजार रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए।
भुक्तभोगी सूर्यभान उपाध्याय ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे काम से कच्छी बलिहारी दस पिट गए थे। रात लगभग 12:20 बजे जब वह घर लौटे, तो सामने वाले दरवाज़े का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था और दोनों अलमारियों के ताले भी टूटे थे। सोने का हार, चैन, झुमका, अंगूठी, मंगलसूत्र, चाँदी के पायल-पाजेब सहित अन्य कीमती आभूषण गायब थे। कुल चोरी गई संपत्ति की कीमत लगभग पाँच लाख रुपये बताई जा रही है।
गौरतलब है कि पुटकी क्षेत्र में हाल के दिनों में लगातार चोरी की घटनाएँ बढ़ी हैं। पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और पिछले सप्ताह तीन चोरों को जेल भेजा भी गया था।
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया है और बताया है कि मामले की जाँच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।











