Jharkhand News: राजधानी रांची में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। बुढ़मू थाना क्षेत्र के चांया गांव में मात्र एक सिंचाई मशीन (मोटर) चोरी होने के शक में भीड़ ने 18 साल के मासूम युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृत युवक की पहचान विक्की नायक के रुप में हुई है।
Read More- Jharkhand Band: बाहर निकले जरा संभलकर, पड़हा राजा की हत्या के विरोध में आज झारखंड बंद
Jharkhand News: मोटर चोरी का आरोप लगाकर पंचायत में पीटा
मृतक विक्की नायक की मां, भुटकी देवी के अनुसार, गुरुवार रात पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि कामेश्वर यादव ने घर आकर विक्की पर मोटर चोरी का आरोप लगाया था। शुक्रवार सुबह जब विक्की शौच के लिए निकला, तो उसे जबरन बाइक पर बैठाकर गांव की बैठक में ले जाया गया।
Read More- Jharkhand Bandh: झारखंड बंद के कारण राजधानी रांची के ये स्कूल रहेंगे बंद, देखें लिस्ट
बैठक में उस पर जुर्म कबूलने का दबाव बनाया गया। जब विक्की ने खुद को निर्दोष बताया, तो भीड़ हिंसक हो उठी और लात-घूंसों व डंडों से उसे तब तक पीटा गया जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। अधमरी हालत में उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही विक्की ने दम तोड़ दिया।
Read More- Jharkhand Weather Update: कड़ाके की ठंड के साथ और बढ़ेगी कनकनी! इस दिन से बारिश के आसार
Jharkhand News: मुख्य आरोपी समेत चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक जिस मोटर चोरी के शक में यह हत्या हुई, उसकी सूचना पुलिस को पहले कभी दी ही नहीं गई थी। ग्रामीणों ने खुद ही पंचायत लगाकर फैसला सुना दिया। जिसके बाद चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए बुढ़मू थाना प्रभारी नवीन कुमार शर्मा ने त्वरित एक्शन लिया और मुख्य आरोपी कामेश्वर यादव समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कुल सात नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।











