Jharkhand News: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ कथित घटनाओं को लेकर देश के कई हिस्सों में नाराजगी देखी जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को झारखंड की राजधानी रांची में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर आवाज उठाना और वहां की सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करना था।
Read More-कार प्रेमियों के लिए अलर्ट: जनवरी से पहले बुक कर लें Nissan, होने वाली है कीमतों में बढ़ोतरी
Jharkhand News: बांग्लादेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शन की शुरुआत जिला स्कूल परिसर से हुई, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए। हाथों में बैनर और तख्तियां लिए प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण ढंग से आक्रोश मार्च करते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे। वहां उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से बांग्लादेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक समुदाय को भयमुक्त जीवन का अधिकार मिलना चाहिए।
Read More-Big Breaking : ताइवान में कुदरत का कहर: 6.1 की तीव्रता से डोली धरती, तीन देशों तक कांपे लोग
मार्च के दौरान माहौल भावनात्मक और आक्रोशपूर्ण जरूर था, लेकिन प्रदर्शन पूरी तरह अनुशासित रहा। कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि मानवाधिकारों की रक्षा सभी देशों की जिम्मेदारी है और किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव स्वीकार्य नहीं है।
Read More-Big Breaking कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 39 प्रस्तावों पर लगी मुहर
Jharkhand News: भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
प्रशासन ने भी एहतियात बरतते हुए प्रदर्शन स्थल और आसपास के इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की थी। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और अधिकारियों ने लगातार स्थिति पर नजर बनाए रखी। पुलिस की मौजूदगी के कारण कार्यक्रम बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हो गया।
Read More-Vijay Hazare Trophy में वैभव सूर्यवंशी का आया तूफान: बिहार ने बनाया 574 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर












