Jharkhand News: गिरिडीह में उस वक्त सनसनी मच गई जब एक घर से मां और बेटी का शव फंदे से लटका हुआ मिला। पूरी घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर गांव का बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई।
Jharkhand News: कर्ज के दबाव में काफी परेशान थी महिला
मृतका की पहचान पुतुल देवी और उनकी बेटी स्नेहा कुमारी के रूप में हुई है। हालांकि दोनों ने यह कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल पाया है। पुतुल के पति सोनू राम पेशे से टेम्पो चालक हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने किसी महिला स्वयं सहायता समूह से लोन लिया था। इस लोन की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को नहीं थी। पिछले कुछ समय से किस्तों की वसूली के लिए आ रहे लगातार फोन कॉल्स और मानसिक दबाव से वह बहुत परेशान रहती थी।
Read More- Breaking News: रांची में गुलगुलिया गैंग का बड़ा खुलासा: 12 बच्चे बरामद, गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार
Jharkhand News: 15 वर्षीय बेटी की मौत बना रहस्य
इस घटना में सबसे हैरान करने वाला पहलू 10वीं की छात्रा स्नेहा की मौत है। स्नेहा न केवल पढ़ाई में होनहार थी, बल्कि अपने भाइयों की लाडली भी थी। गांव में इस बात की चर्चा है कि आखिर मां की परेशानी में बेटी ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया।
Read More- Jharkhand News: रिश्ते के नाम पर लूट! इंस्टाग्राम पर भाई बनकर महिला से लूटे लाखों रुपए
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद परिजनों ने घर का दरवाजा तोड़ दिया। इसी दौरान घर के अंदर दोनों का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
Read More- Jharkhand News: खून से लाल हुईं गिरिडीह की सड़कें-एक साथ उठी 5 लोगों की अर्थी
Jharkhand News: मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।










