Jharkhand News: रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में आज देशभर से आए आदिवासी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की धरती हमेशा से संघर्ष, सम्मान और स्वाभिमान की पहचान रही है। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा से लेकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन जैसे महानायक आदिवासी अस्मिता के प्रेरणास्रोत रहे हैं, जिनकी विरासत नए भारत की दिशा तय कर रही है।
Jharkhand News: राज्य सरकार आदिवासी संस्कृति और अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रयासरत
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी संस्कृति, परंपरा और अधिकारों के संरक्षण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि झारखंड आज देश का पहला राज्य है, जहां आदिवासी छात्र सरकारी खर्च पर विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उनका कहना था कि “समाज में जागरूकता और एकजुटता बढ़ेगी, तभी आदिवासी युवाओं का भविष्य और उज्ज्वल होगा।”
Jharkhand News: धरती की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है
मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण को आदिवासी जीवनशैली का आधार बताते हुए कहा कि प्रकृति से संतुलन टूटने पर आपदाएँ बढ़ी हैं। ऐसे में धरती की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है।
Read More-Big Breaking : 8 दिसंबर को झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
कार्यक्रम में शामिल विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने झारखंड सरकार की पहल की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की नीतियों ने आदिवासी समाज में नई ऊर्जा भरी है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में वे राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी अधिकारों की आवाज को और मजबूत करेंगे।








