Ranchi: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) ने आगामी बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी 2025-26 सत्र के लिए सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। यह बहुप्रतीक्षित घरेलू टूर्नामेंट 15 अक्टूबर 2025 से शुरू होने जा रहा है, जिसमें देशभर के शीर्ष क्रिकेट खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। टीम चयन में खिलाड़ियों की वर्तमान फॉर्म, पिछले प्रदर्शन, फिटनेस, और अनुभव को मुख्य आधार बनाया गया है। JSCA ने स्पष्ट किया है कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रही है, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों और क्षेत्रों से खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
Read more: भारत बना एशिया कप चैंपियन, पर ट्रॉफी क्यों ठुकराई? PM बोलें- “मैदान में भी…”
ईशान किशन कप्तान, विराट सिंह उपकप्तान
इस बार की टीम की कमान अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को सौंपी गई है, जबकि विराट सिंह को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में कुल 17 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें कुछ खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद अंतिम एकादश में जगह दी जाएगी।
झारखंड रणजी टीम 2025-26 – खिलाड़ी सूची: ईशान किशन (कप्तान), विराट सिंह (उपकप्तान), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), शरणदीप सिंह, शिखर मोहन, कुमार सूरज, अनुकुल रॉय, मनीषी, विकास कुमार, जतिन कुमार पांडे, विकाश सिंह, आदित्य सिंह, साहिल राज, शुभम सिंह, आर्यमन सेन, ऋषव राज, सुशांत मिश्रा







