झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने मंगलवार को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया है. आयोग की ओर से प्रकाशित परिणाम के अनुसार, कुल 864 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए है. ये सभी उम्मीदवार अब साक्षात्कार (इंटरव्यू) चरण में भाग लेने के पात्र हैं, जो कुल 100 अंकों का होगा.
आयोग ने जानकारी दी है कि साक्षात्कार की तिथि और कार्यक्रम से जुड़ी सूचना जल्द ही जारी की जाएगी. अभ्यर्थियों की अंतिम मेधा सूची मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
Read more: शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी नई ऊंचाई पर
यह परीक्षा विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं में कुल 342 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी. इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा में कुल 7,011 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया था.
लगभग 11 माह के लंबे इंतजार के बाद यह परिणाम जारी किया गया है. परिणाम में देरी के चलते अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहें थे. वहीं, हाल ही में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार द्वारा आयोग से स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद आयोग ने शीघ्र परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया था.
Read more: आज का राशिफल: किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ?







