Dhanbad News: धनबाद पुलिस ने कतरास बाजार के व्यस्ततम खेतान टावर स्थित ‘जमनादास-बिसेसरलाल ऑर्नामेंटल ज्वेलरी’ दुकान में हुई बड़ी डकैती का महज 24 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में अंतरराज्यीय ‘निक्कर गैंग’ के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटे गए करीब 22 किलोग्राम चांदी के जेवर और 400 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।
गार्ड को बंधक बनाकर दी थी घटना को अंजाम
मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात अपराधियों ने खैतान चौक स्थित दुकान के गार्ड को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। अपराधी दुकान से भारी मात्रा में सोना, चांदी और महत्वपूर्ण कागजात लेकर फरार हो गए थे। डकैती की गंभीरता को देखते हुए बाघमारा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल (SIT) का गठन किया गया था।
चोरी की दूसरी कोशिश में धरे गए अपराधी
कतरास में डकैती के बाद यह गैंग जोगता थाना क्षेत्र में चोरी की एक और नियत से एक घर में दाखिल हुआ। वहां घर के सदस्यों के जाग जाने और शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर तीन अपराधियों को रंगे हाथ दबोच लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चौथे अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया।
पहचान छिपाने के लिए पहनते थे सिर्फ निक्कर
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस गिरोह में करीब 15 अपराधी शामिल थे, जो धनबाद स्टेशन के पीछे ‘छाई गद्दा’ इलाके को अपना ठिकाना बनाए हुए थे। ये अपराधी वारदात के वक्त सिर्फ निक्कर (हाफ पैंट) पहनते थे ताकि भागते समय या बाद में कोई उन्हें कपड़ों से पहचान न सके। यह गिरोह पेशेवर तरीके से रेकी कर वारदातों को अंजाम देता था।
बरामदगी की सूची
पुलिस ने अपराधियों के पास से डकैती का माल और हथियार बरामद किए हैं।आभूषण 20 से 22 किलो चांदी और 300 से 400 ग्राम सोने के जेवर।औजार 01 लोहे का सब्बल, 01 पेचकस, 01 गुलेल और 02 टॉर्च।अन्य 04 कंबल (ठिकाने पर इस्तेमाल के लिए)।
रेल पुलिस के जवान होंगे सम्मानित
इस पूरे ऑपरेशन में धनबाद रेल पुलिस के दो जवानों, रितेश मीना और प्रदीप कुमार ने अदम्य साहस और सूझबूझ का परिचय दिया। एसएसपी ने घोषणा की है कि इन दोनों जवानों को उनकी अहम भूमिका के लिए धनबाद पुलिस द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य 11 फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।












