National News: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का माहौल मंगलवार देर रात अचानक तनावपूर्ण हो गया, जब छात्रों और सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया। तनाव इस कदर बढ़ा कि करीब दो घंटे तक कैंपस में पथराव, तोड़फोड़ और अफरा-तफरी का माहौल रहा। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। फिलहाल कैंपस में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा को लेकर पुलिस और पीएसी की भारी तैनाती की गई है।
कैसे भड़का विवाद?
सूत्रों के मुताबिक, घटना की शुरुआत तब हुई जब एक वाहन चालक ने राजाराम हॉस्टल के एक छात्र को टक्कर मार दी। घायल छात्र के समर्थन में बिड़ला हॉस्टल समेत कई अन्य हॉस्टलों के छात्र एकजुट होकर विरोध करने लगे।
छात्र अपनी शिकायत प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सामने रखना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए आवेदन भी दिया। लेकिन बातचीत के दौरान छात्रों और बोर्ड सदस्यों के बीच तीखी बहस छिड़ गई, जो जल्द ही विवाद में बदल गई और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
कैंपस में पथराव और तोड़फोड़
तनाव बढ़ते ही बिड़ला चौराहे से लेकर एलडी गेस्ट हाउस क्षेत्र तक छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। हाथों में डंडे और रॉड लिए छात्रों ने कई स्थानों पर पथराव किया।
- एलडी चौराहे पर सुरक्षाकर्मियों की कुर्सियां तोड़ी गईं
- सड़क किनारे खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए
- पुलिस कार्रवाई में कई छात्रों के घायल होने की खबर भी सामने आई
कैंपस का माहौल लंबे समय तक दहशत में रहा।
पुलिस और प्रशासन की भूमिका
जब प्रॉक्टोरियल बोर्ड हालात नियंत्रित नहीं कर पाया, तो BHU प्रशासन ने पुलिस बल को बुलाया। देखते ही देखते कैंपस में दस चौकियों और पांच थानों की फोर्स के साथ पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए।
एसीपी भेलूपुर के नेतृत्व में पूरी रात कैंपस में फ्लैग मार्च और गश्त की गई।
हालांकि स्थिति अब शांत है, फिर भी तनाव पूरी तरह खत्म न होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
अब तक BHU प्रशासन की ओर से कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










