धनबाद। पाथरडीह थाना क्षेत्र के लोको बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में चोरी की कोशिश कर रहे एक चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, चोर देर रात मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसा और वहां रखे कीमती सामान व दानपात्र में मौजूद पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था। तभी मंदिर के आसपास मौजूद कुछ लोगों को उसकी हरकतों पर शक हुआ और उन्होंने उसे धर दबोचा।
Read more- झारखंड में आज से ठंड में मिलेगी राहत, तापमान में बढ़ोतरी के आसार
भीड़ ने पकड़े गए चोर को पहले रोककर पूछताछ की, फिर उसे एक खंभे से बांध दिया ताकि वह भाग न सके। हालांकि स्थिति को बिगड़ता देख कुछ बुजुर्गों और समाज के लोगों ने उसे समझा-बुझाकर छोड़ने का फैसला किया।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
Read more- Breaking: बेड़ो के उत्तम ज्वेलर्स में चोरी, लाखों के जेवरात ले उड़े चोर












