Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जिले में एक बार फिर अवैध खनन ने बड़ा कहर बरपाया है. बाघमारा थाना क्षेत्र के ब्लॉक-2 अंतर्गत जमुनिया इलाके में अवैध कोयला खदान में खनन के दौरान चाल धंसने से कम से कम 9 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन प्रशासन पर मामले को दबाने के आरोप भी लग रहे हैं. मीडिया को घटनास्थल पर जाने से रोका जा रहा है.
read more- झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान रांची पहुंचे, आज लेंगे शपथ
अब तक नहीं हुई मृतकों की पहचान
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने अभी तक मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है. यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब कुछ ही दिन पहले इसी क्षेत्र में एक और अवैध खदान हादसे में चार मजदूरों की जान गई थी.
विधायक सरयू राय का बड़ा बयान
विधायक सरयू राय ने इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने लिखा कि “बाघमारा, धनबाद के जमुनिया में अवैध खनन की चाल धँसने से 9 मज़दूरों की मौत हो गई है. खनन माफिया मृतकों के शव को ठिकाने लगाने में लगे हैं. यह अवैध खनन चुनचुन नामक माफिया द्वारा प्रभावशाली संरक्षण में कराया जा रहा था. मामले की जानकारी धनबाद SSP को दे दी गई है.”
बाघमारा,धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धँसने से आज रात 9 मज़दूरों की मौत हो गई है.अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं.इसकी सूचना मैंने #ssp #धनबाद को दे दी है.प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था.
— Saryu Roy (@roysaryu) July 22, 2025
बीजेपी प्रवक्ता ने CBI जांच की मांग की
झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि“झारखंड में अवैध खनन के चलते हो रही मौतें संस्थागत हत्याएं हैं. इस घटना की CBI जांच कराई जानी चाहिए. मौजूदा सरकार के कार्यकाल में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं.”
स्थानीय प्रशासन पर उठे सवाल
घटना के बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि प्रशासन की निगरानी में कैसे इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है? क्या अवैध खनन माफिया को राजनीतिक या प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है?







