Jharkhand: धनबाद के बैंकमोड थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मामलों के फरार आरोपी सैफी उर्फ सैफ अब्बास नकवी उर्फ मेजर के घर पर कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की। आरोपी कांड संख्या 127/22 एवं 336/22 में लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर यह सख्त कदम उठाया गया।
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में टूटा ताला
पुलिस टीम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अफसर कॉलोनी, वासेपुर स्थित आरोपी के बंद पड़े घर पहुंची। विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए घर का ताला तोड़ा गया और अंदर मौजूद संपत्तियों व सामानों की सूची बनाई गई। नियमों के अनुरूप सभी वस्तुओं को जप्त कर कार्रवाई पूरी की गई।
पूरी सतर्कता के साथ संपत्तियों की जब्ती
कुर्की-जप्ती के दौरान पुलिस दल अलर्ट मोड में रहा। घर में मौजूद सामानों की पहचान, लिस्टिंग और जप्त करने की प्रक्रिया वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ पूरी की गई ताकि बाद में किसी भी तरह का कानूनी विवाद उत्पन्न न हो।
फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा
थाना प्रभारी ने कहा कि कई मामलों में फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस का मानना है कि इस तरह के कदम से आपराधिक तत्वों में भय का माहौल बनेगा और फरार आरोपी जल्द कानून के दायरे में आएंगे।
आवश्यक दस्तावेज तैयार कर कार्रवाई पूरी
कार्रवाई के बाद कुर्की-जप्ती से संबंधित सभी कानूनी दस्तावेज तैयार कर अदालत में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।












