Ranchi News:झारखंड की जेलों में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए रांची के होटवर स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बड़ी कार्रवाई की गई है. इससे पहले यह कार्रवाई हजारीबाग जेल में देखने मिली थी. बता दें, होटवार जेल में 8 जेल कर्मियों पर कैदियों से मुलाकात करने आने वाले लोगों से पैसे वसूलने के आरोप लगाया है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.
इसी संदर्भ में हाईकोर्ट के सख्ती की बाद तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया. और उनकी जांच के रिपोर्ट के आधार पर यह एक्शन लिया गया. और जेल अधीक्षक और सहायक जेलर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
Read more- धनबाद में अड्डेबाज़ों पर पुलिस की रेड, एक ही रात में 117 पकड़े गए!
इस क्रम में चीफ हेड वार्डन अवधेश कुमार और रिजर्व हेड वार्डन विनोद कुमार को मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की गई है. जेल क्लर्क प्रमिला कुमारी को कैदियों की चिट्ठी दबाने और कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया. निरल टोप्पो, जो मुलाकातियों के कामकाज से जुड़े थे, उन्हें गड़बड़ी के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. संविदा पर कार्यरत दो पूर्व सैनिकों को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.













