Jharkhand News: गोड्डा मुफस्सिल थाना पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए 12000 लीटर से अधिक नकली पेट्रोल के साथ दो टैंकरों को जब्त किया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया. बता दें, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, बंका से सरकंडा, गोड्डा होते हुए बिहार की ओर अवैध ज्वलनशील पदार्थ ले जाया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात वाहन जांच अभियान चलाकर चांदनी चौक के पास से दोनों टैकरों को पकड़ा.
Read more- मंइयां सम्मान योजना: झारखंड स्थापना दिवस से पहले मिलेंगे 2500 रुपये, जारी हुआ आदेश!
पुलिस ने की घेराबंदी, चालक मौके से फरार
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि, करीब 1:10 बजे रात को चांदनी चौक की दिशा से एक सफेद मैजिक टैंकर और उसके पीछे एक ट्रक टैंकर आता दिखाई दिया. पुलिस चेकिंग देखकर दोनों वाहनों के चालकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सशस्त्र बल के जवानों ने तत्काल दोनों वाहनों को रोक लिया.हालांकि, चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. टॉर्च की रोशनी में टैंकरों के ढक्कन खोलकर देखने पर पेट्रोल जैसी गंध वाला नकली ज्वलनशील पदार्थ पाया गया. जांच में पता चला कि दोनों टैंकरों में लगभग 12,000 लीटर नकली पेट्रोल भरा था.
Read more- झारखंड में ठंड का कहर! अलाव के बिना रहना मुश्किल, देखें अपने जिले का हाल
FIR दर्ज, जांच जारी
किसी भी प्रकार के कागजात न मिलने पर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाना परिसर लाया और वाहन मालिक, चालक सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।








