Social Media : इन दिनो सोशल मीडिया का बुखार हर किसी को चढ़ा हुआ है। सोशल मीडिया ने कई लोगों की तकदीरें बदल दी है तो कई रिश्तों को खराब भी कर दिया है। ऐसा ही एक मामला बिहार के पटना में दानापुर से निकलकर सामने आ रही है जहां एक पत्नी ने अपने पति पर मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बात की शिकायत लेकर महिला पटना स्थित महिला आयोग के कार्यालय पहुंच गई है और आयोग से मामले की शिकायत की है।
Read More- Jharkhand News: सरायकेला में खूनी खेल! बेटे ने तेज धार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट
Social Media : नवंबर 2020 में हुई थी शादी
पत्नी ने आयोग को बताया कि उसकी शादी नवंबर 2020 में हुई थी। शादी के बाद शुरुआती कुछ महीने ठीक-ठाक रहे लेकिन धीरे-धीरे रिश्तों में कड़वाहट शुरु हो गई और फिर दोनों पति-पत्नी में छोटी-छोटी बात पर झगड़े शुरु हो गए। हालात इतने बिगड़ गए कि सास-ससुर और पति सभी उस पर मानसिक दबाव बनाने लगे। जैसे छोटी-छोटी बातों पर ताने कसना, गालियां देना और मारपीट करना ये सब आम हो चुकी थी।
Read More-Big Breaking : प्रयागराज में अफरातफरी, सेना का विमान तालाब में गिरा
Social Media: पति के पास नहीं है स्थाई नौकरी
महिला ने आयोग के समक्ष कहा कि पति के पास स्थायी नौकरी नहीं है और न ही वे घर में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा पाते हैं। दोनों की एक छोटी बेटी है जिसकी जिम्मेदारी उसके कंधों पर है। घर की गिज-गिज से तंग आकर वह मानसिक सुकून के लिए कभी-कभी सोशल मीडिया पर वीडियो और रील्स बनाती है। इस बात से पति को काफी दिक्कत होती है। उनका सजना-संवरना और रील बनाना वे बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। लिपस्टिक या पाउडर लगाने पर ही विवाद हो जाता है।
महिला ने ससुरालवालों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल में एक शौचालय तक नहीं है जिसके कारण उन्हें आधी रात में कई बार शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। इन सबको लेकर उसने कई लोगों से शिकायत भी की पर मामला जस का तस पड़ा रहा। हालात अभी भी वैसे ही है।
Social Media साइट पर हद से ज्यादा ही समय गुजारती है पत्नी
वहीं मामले में पति का कहना है कि पत्नी सोशल मीडिया साइट पर हद से ज्यादा ही समय गुजारती है। पत्नी छोटे-छोटे कपड़े पहनकर लिपस्टिक लगाकर सोशल मीडिया साइट पर रील्स और वीडियो बनाती है। इसके वीडियो देख-देखकर दोस्त और परिजन मुझे बहुत चिढ़ाते हैं। इन सबके कारण कई जगहों पर मुझे शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।
Read More- Jharkhand News: राज्यपाल संतोष गंगवार ने ‘हिंदी शिशुकाव्य की प्रवृत्तियाँ’ पुस्तक का किया विमोचन
पति का कहना है कि उससे गुस्से में कई गलतियां हुई है पर पत्नी का यह सब करना ठीक नहीं है। पति का कहना है कि वह अब अपनी पत्नी को तभी साथ रखेगा जब वह मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाएगी, नहीं तो वह उसे अपने साथ नहीं रखेगा।
फिलहाल महिला आयोग दोनों पक्षों की बातें सुनकर मामले की काउंसलिंग और आगे की कार्रवाई पर विचार कर रहा है।













