Chatra News: करीब ढाई साल बाद CPI Maoist उग्रवादियों ने जिले में फिर से उत्पात मचाया। बुधवार की देर रात लावालौंग थाना क्षेत्र (Lawalong Thana Area) के लेंबोडीह गांव (Lembodih Village) में करीब 30 से 40 हथियारबंद नक्सली पहुंचे और गांव में आतंक फैला दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी उग्रवादी AK-47 और इंसास जैसे हथियारों से लैस थे। इस दौरान उन्होंने गांव में खड़े ट्रैक्टर और पिकअप वाहन को आग (Tractor & Pickup Set on Fire) के हवाले कर दिया। साथ ही दो ग्रामीणों के घरों में ताला जड़कर दहशत का माहौल बना दिया।
संतन गंझू की तलाश में पहुंचे Maoists
सूत्रों के मुताबिक, उग्रवादी संतन गंझू (Santaan Ganjhu) की तलाश में गांव पहुंचे थे। लेकिन जब वह घर पर नहीं मिले, तो गुस्से में उनके ट्रैक्टर और पिकअप को जला दिया और घर में ताला जड़ दिया।
Police Action और Security Alert
घटना की जानकारी मिलते ही Jharkhand Police मौके पर पहुंची और इलाके में combing operation शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि जिले में Maoist गतिविधियों पर पूरी तरह निगरानी रखी जा रही है।
गांव में फैली दहशत
इस घटना से पूरे Lawalong क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल है। आसपास के गांवों के लोग भी अब security की मांग कर रहे हैं।












