Bihar Vidhansabha Election: बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस की तरफ से ऑब्जर्बर बनाया गया है। इसको लेकर ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने पत्र जारी किया है ।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जताया आभार
बिहार चुनाव में ऑब्जर्बर बनाए जाने के बाद कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी , लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया के प्रति आभार जताया है ।
Read More: छठ महापर्व का खरना आज, सीएम हेमंत ने दी राज्यवासियों को शुभकामनाएं
“कांग्रेस के सहयोग से बिहार में इस बार गठबंधन सरकार आने जा रही है”
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है . बिहार विधानसभा चुनाव में आदिवासी समाज का एक – एक वोट महागठबंधन के पक्ष में जाए , इसके लिए वो चुनावी समर में अपनी पूरी ताकत झोंकेगी। मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने जो विश्वास जताया है , उन्हें इस योग्य समझा है . इस पर वो खरा उतरने का प्रयास करेंगी। बिहार में इस बार बदलाव की बयार बह रही है । कांग्रेस के सहयोग से बिहार में इस बार गठबंधन सरकार आने जा रही है । हम बिहार की जनता के संघर्ष और उनके सवालों का जवाब मौजूदा सरकार से मांगेगे ।











