AirIndia plane crash news: 12 जून 2025 को अहमदाबाद में एक एयर इंडिया प्लेन हादसे का शिकार हो गया, जिसमे सवार सभी यात्री की उस घटना में मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद बचावकर्मी मलबे में लोगों को खोजने की कोशिश कर रहे थे की अगर कोई भी जिंदा हो तो उसे बचा सके.
Powered by myUpchar
भगवत गीता का बचना एक चमत्कार या केवल एक संजोग
जहां इस दुर्घटना में एक इंसान की बचने की खबर आई, जो की किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है क्युकी वो एक लौता शख्स है जो 242 सवार यात्री में बच पाया है. बचाव्कर्म्चारियों के बचाव कार्य के दौरान उन्हें एक भगवत गीता मिली.चमत्कार की बात ये नहीं की भगवत गीता मिली पर हैरानी की बात ये है की जहां सब कुछ जल के राख हो गया वहां भगवत गीता की किताब एक दम सही सलामत थी.
Powered by myUpchar
लोगों की प्रतिकिर्या और अध्यात्मिक विश्वास
अब कुछ लोग इस घटना को भगवान् का संकेत मान रहे है. हिन्दू धर्म में भगवत गीता को जीवन दर्शन का प्रतीक माना जाता है. इस तरह की घटना ने लोगों को इसपे विचार करने के लिए मजबूर करदिया है.हालाँकि कुछ लोग इसे मात्र एक संजोग भी बता रहे है जबकि कुछ इसे दैवीय संकेत के रूप में देख रहे है.
इस चमत्कारी घटना के बाद से देशभर में इसकी चर्चा हो रही है और फिलहाल पूरा देश प्लेन क्रैश में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्राथना कर रहा है और उनके परिवार को भगवन शक्ति प्रदान करे उसके लिए कामना कर रहा है.