कोडरमा। आदिवासियों का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार सरहुल मंगलवार को भक्ति और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान विधायक डाॅ. नीरा यादव भी सरहुल महोत्सव में शामिल हुईं और महिलाओं के पारंपरिक नृत्य में हिस्सा लिया। वहीं उन्होंने लोगों को प्रकृति पर्व सरहुल की बधाई दी और धरती माता से सबों के कल्याण की कामना की। वहीं उन्होंने कहा कि प्रकृति का महापर्व सरहुल आप सबों के जीवन में नई ऊर्जा और उमंग लाए और धरती माता का आशीर्वाद आपके जीवन को हरियाली और खुशहाली से भर दे।






