Ranchi: झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस को लेकर राजधानी रांची पूरी तरह तैयार हैं। रांची समेत राज्य भर में कई जगहों पर कार्यक्रम किए जा रहे है। इसी बीच कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में राजनीतिक मुलाकात देखने को मिली, जब घाटशिला विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सोमेश सोरेन अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से मिलने पहुंचे। बता दें कि हाल ही में सम्पन्न उपचुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद यह उनकी पहली औपचारिक भेट है।
Read more: Big Breaking : 15 साल बाद टीम इंडिया की घर में करारी हार-साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से हराया
सोमेश सोरेन का किया गया स्वागत
मुख्यमंत्री आवास पहुंचने पर सोमेश सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उन्हें शानदार जीत की बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विधायक कल्पना सोरेन ने भी सोमेश सोरेन और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं।
Read more: तेज प्रताप के बाद रोहिणी ने परिवार से बनाई दूरी, कौन है संजय और रमीज जिन पर लग रहे आरोप!
ध्यान रहे कि 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के साथ साथ घाटशिला विधानसभा सीट का परिणाम सामने आया था। जहां से झारखंड मुक्ती मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने भारी मतों से जीत हांसिल की थी। भाजपा के बाबूलाला सोरेन को घाटशिला सीट पर करारी हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल सीएम हेमंत सोरेन औऱ विधायक सोमेश सोरेन की यह मुलाकात कई मायने में काफी अहम मानी जा रही है। वो इस लिए क्योंकि दिवंगत रामदास सोरेन के निधन के बाद से खाली पड़ी घाटशील सीट को नया उम्मीदवार तो मिल गया, लेकिन कहीं ना कहीं शिक्षा मंत्री का पद अभी भी खाली है। ऐसे में कहीं ना कहीं चर्चा इस बात की है कि मंत्री पद को लेकर सोमेश और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच कुछ बात हुई होगी। हालांकि मंत्री पद की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी यह तो आने वाला दिनों में ही तय हो पाएगा।







