Jharkhand News: झारखंड में मानसून की रफ्तार भले ही कुछ दिनों के लिए धीमी पड़ी हो, लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है। रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 24 जुलाई से पूरे राज्य में भारी बारिश, वज्रपात और आंधी-तूफान की आशंका है। इसको देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
फिलहाल का मौसम अपडेट
बीते 24 घंटों में बारिश की तीव्रता में कुछ कमी जरूर देखी गई, लेकिन रामगढ़ में 64 मिमी और अन्य जिलों में 40 से 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। 23 जुलाई तक हल्की बारिश और तेज वज्रपात की संभावना बनी हुई है, जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वज्रपात की घटनाओं में अब तक राज्य में 8 लोगों की जान जा चुकी है।
24 जुलाई से मौसम में बड़ा बदलाव संभव
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय हो रहा है, जो 24 जुलाई तक झारखंड के मौसम को पूरी तरह प्रभावित कर सकता है। इसके असर से पूरे राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ तेज आंधी और वज्रपात की स्थिति बन सकती है।
अब तक सामान्य से कहीं अधिक वर्षा
राज्य में अब तक कुल 633.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि इस अवधि में सामान्य बारिश का औसत 391.8 मिमी है। यानी झारखंड में इस बार करीब 300% अधिक बारिश हो चुकी है। ऐसे में अगर बारिश फिर तेज हुई, तो जनजीवन प्रभावित होने की पूरी आशंका है।
सावधानी बरतें
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खुले मैदान या पेड़ों के नीचे न रहें, आकाशीय बिजली से बचने के लिए सतर्कता बरतें और मौसम से जुड़े अलर्ट पर नजर बनाए रखें।







